विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

41 जीत के बाद सानिया-हिंगिस के सफर पर लगा 'ब्रेक', वेस्नीना-कसात्किना से हारीं

41 जीत के बाद सानिया-हिंगिस के सफर पर लगा 'ब्रेक', वेस्नीना-कसात्किना से हारीं
फाइल फोटो
दोहा: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी के लगातार 41 मैच के जीत के अभियान में यहां कतर ओपन में रोक लग गई जब दुनिया की इस नंबर एक जोड़ी को महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सानिया और हिंगिस को गुरुवार रात हुए मुकाबले में एलेना वेस्नीना और दारिया कसात्किना की रूस की जोड़ी के खिलाफ 2-6 6-4 10-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। लगातार तीन युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी को पिछली बार पिछले साल अगस्त में सिनसिनाटी में हार का सामना करना पड़ा था।

यहां पिछले दौर में चीन की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ तीन सेट में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की नंबर एक जोड़ी एक सेट में दबदबा बनाने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सकी। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इस साल चार खिताब जीते हैं और उनके नाम कुल 13 खिताब दर्ज हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, विजयी अभियान पर रोक, Sania Mirza, Martina Hingis, Victorious Campaign Stop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com