विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

वीनस ने क्वितोवा को हराया, अब सेमीफाइनल में स्टीफेंस से मुकाबला

वीनस इस जीत के साथ जनवरी 2011 के बाद पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच जायेंगी.  

वीनस ने क्वितोवा को हराया, अब सेमीफाइनल में स्टीफेंस से मुकाबला
वीनस विल्यम्स (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स अमेरिकी ओपन के इतिहास में सेमीफाइनल में हारने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई, जिसने 37 वर्ष की उम्र में दो बार की विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 3-6, 7-6 से हराया.

अमेरिका की नौवीं वरीयता प्राप्त वीनस का सामना 83वीं रैंकिंग वाली हमवतन स्लोएने स्टीफेंस से होगा. बायें पैर में चोट के कारण 11 महीने कोर्ट से दूर रही स्टीफेंस ने लाटविया की 16वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6-3, 3-6, 7-6 से हराया. वीनस इस जीत के साथ जनवरी 2011 के बाद पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच जायेंगी.


वीनस मार्तिना नवरातिलोवा के बाद ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं. वह इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्लबडन में उपविजेता रही और 2002 के बाद पहली बार तीन ग्रैडस्लैम फाइनल में पहुंच सकती है. अमेरिका की मेडिसन की और कोको वांडेरवेगे अगर जीत जाती हैं, तो 1981 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में सारे अमेरिकी होंगे.


पुरूष वर्ग में स्पेन के 12वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा अर्जेंटीना के 29वीं वरीयता प्राप्त डिएगो शार्त्जमैन को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया. अब उनका सामना दक्ष्रिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और अमेरिका के सैम क्वेरी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. वहीं, रोजर फेडरर और राफेल नडाल सेमीफाइनल में टक्कर से एक एक जीत दूर हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com