विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

फर्राटा किंग उसेन बोल्ट ने कहा, 'मां चाहती हैं, मैं शादी कर लूं'

फर्राटा किंग उसेन बोल्ट ने कहा, 'मां चाहती हैं, मैं शादी कर लूं'
उसैन बोल्ट (फाइल फोटो)
लॉस एंजेलिस: रियो ओलिंपिक के गोल्ड विजेता विजेता और दिग्गज धावक उसेन बोल्ट का कहना है कि उनकी मां उनकी जल्द से जल्द शादी कराना चाहती हैं. उल्लेखनीय है कि बोल्ट वर्तमान में कासी बेनेट को डेट कर रहे हैं.

टेलीविजन शो 'द एलेन डीजेनेरस' के साथ एक साक्षात्कार के दौरान बोल्ट ने कहा कि वह बेनेट के साथ शादी की जल्दबाजी में नहीं हैं. बोल्ट से जब उनकी शादी की योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "नहीं, मेरी मां मुझे जल्द से जल्द शादीशुदा देखना चाहती हैं. पर मैंने कहा कि मुझे कुछ समय दें."

दिग्गज धावक ने कहा कि उनकी प्रेमिका बेनेट शादी के बारे में सोच रही हैं, लेकिन इस बारे में उन्होंने बोल्ट से अभी कुछ कहा नहीं है. बीजिंग, लंदन और रियो ओलिंपिक में हुई तीनों स्पर्धाओं में लगातार तीन बार गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले बोल्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि बेनेट शादी के बारे में सोच रही हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में मुझसे कुछ नहीं कहा है, जो कि अच्छा है."

'द एलेन डीजेनेरस' शो का प्रसारण भारत में टेलीविजन चैनल 'रोमेडी नाउ' पर बुधवार को होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उसेन बोल्ट, उसेन बोल्ट की शादी, उसैन बोल्ट, Usain Bolt, Usain Bolt Marriage, 100 Meter Race
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com