विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

पंखों ने लगाये पंख : जस्टिन गैटलिन निकले यूसेन बोल्ट से आगे!

पंखों ने लगाये पंख : जस्टिन गैटलिन निकले यूसेन बोल्ट से आगे!
अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिकी स्प्रिंटर जस्टिन गैटलिन और यूसेन बोल्ट की रस्साकशी से हम सब वाक़िफ़ हैं। इस बार गैटलिन ने 100 मीटर की रेस में यूसेन बोल्ट से भी कम समय अपने नाम कर लिया है। लेकिन इसमें पंखों का अहम रोल माना जा रहा है। इस दौड़ में गैटलिन की मदद के लिए हाई-पावर पंखे लगाये गये थे, इसलिए उनके रिकॉर्ड को मान्यता नहीं मिलेगी।

100 मीटर की रेस का रिकॉर्ड यूसेन बोल्ट के नाम है। जमैका के बोल्ट ने 2009 में बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर में 9.58 सेकेंड का रिकॉर्ड बनाया था। गैटलिन ने ये स्टंट एक जापानी गेम शो के लिए किया है।

वैसे गैटलिन के इस शो के बाद आलोचक ये भी आरोप लगा रहे हैं कि गैटलिन, बोल्ट को हराने के लिए इतने बेक़रार हैं कि अब बोल्ट से आगे निकलने के लिए पंखों का सहारा ले लिया। गैटलिन ने एक जापानी गेम शो 'कासुपे' के लिए 20 लाख जापानी येन यानी क़रीब 11 लाख रुपये के लिए पंखों की मदद से पंख लगाकर 100 मीटर की रेस पूरी कर ली।

रेस के दौरान गैटलिन के ट्रैक पर अपने पीछे एक और ख़ास जगहों पर चार पंखे लगाए थे। पंखों के सहारे उन्हें 32 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार की मदद मिली जो तय सीमा से चार गुणा ज़्यादा है। गैटलिन पर दो बार डोपिंग की वजह से (2001 और 2006 में) प्रतिबंध भी लग चुका है। लेकिन उनकी कोशिशों से साफ़ है कि रियो ओलिंपिक्स के दौरान 100 मीटर की रेस को लेकर रोमांच पहले से कहीं ज़्यादा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जस्टिन गैटलिन, यूसेन बोल्ट, अमेरिकी स्प्रिंटर, 100 मीटर की रेस, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, Justin Gatlin, Usain Bolt, American Sprinter, 100 Meters World Championship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com