विज्ञापन
This Article is From May 27, 2015

उसैन बोल्ट ने जीती रेस पर फिर भी हुए मायूस

उसैन बोल्ट ने जीती रेस पर फिर भी हुए मायूस
उसैन बोल्ट की फाइल फोटो
नई दिल्ली: छह बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के उसैन बोल्ट ने ऑस्ट्रावा (चेक गणराज्य) में हुई गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में 200 मीटर का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। ये इस साल बोल्ट की पहली रेस थी।

बारिश की वजह से हालात रेस के लिए बहुत अनुकूल नहीं थे, शायद इसलिए बोल्ट 200 मीटर की रेस को 20 सेकेंड से कम समय में ख़त्म नहीं कर सके। बोल्ट अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड 19.19 के समय को छू पाने से बहुत दूर दिखे। 28 साल के बोल्ट ने रेस के बाद अपनी नाखुशी खुलकर ज़ाहिर कर दी।

उन्होंने कहा, 'अगर मैं 20 सेकेंड से कम समय में रेस खत्म करूं, तो संतुष्ट नहीं हो सकता।' दो साल पहले बोल्ट ने मॉस्को में हुई वर्ल्ड चैंपियनशप में 100 मीटर, 200 मीटर और 4X100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक जीता था।

अगस्त में बीजिंग में होनेवाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे बोल्ट ने माना कि अगली बड़ी चुनौती के लिए उन्हें खुद को और फिट करना होगा। बीजिंग और लंदन ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और 4X100 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले बोल्ट चोट से वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

वो कहते हैं, 'मैं सचमुच 20 सेकेंड की सीमा को (200 मीटर की रेस में) तोड़ना चाहता था, लेकिन हालात की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पाया। इसके अलावा मैं चोट से वापसी भी कर रहा हूं। इसलिए इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उसैन बोल्ट, गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता, उसैन बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Usain Boult, Gold Spike Competition, Usain Bolt World Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com