विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

US ओपन: स्‍टेफी ग्राफ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सेरेना की राह में आड़े आ सकती है कंधे की चोट...

US ओपन: स्‍टेफी ग्राफ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सेरेना की राह में आड़े आ सकती है कंधे की चोट...
सेरेना विलियम्‍स (फाइल फोटो)
  • साल का अंतिम ग्रैंडस्‍लैम यूएस ओपन सोमवार से शुरू होगा
  • पुरुष वर्ग के टॉप सीड जोकोविच भी कलाई की चोट से हैं परेशान
  • ओलिंपिक में सेरेना और जोकोविक को शुरू में ही मिली थी हार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयॉर्क.: मौजूदा चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और महिला वर्ग में शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स दोनों ही चोटों से उबर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें सोमवार से शुरू होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.जोकोविच कलाई की चोट से जूझ रहे हैं.वह विंबलडन में भी आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे और इसके बाद इस वजह से रियो ओलिंपिक में भी पहले दौर में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हार गये थे.

दूसरी तरफ सेरेना के दाएं कंधे में दर्द है जिसके कारण वह सिनसिनाती टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थीं.सेरेना भी ओलिंपिक में पदक जीतने में नाकाम रही थी.पिछले साल की तरह इस बार भी इन दोनों को खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि वे अपनी चोटों से किस तरह से सामंजस्य बिठाते हैं.सेरेना ने कहा कि विंबलडन जीतने के बाद उनके कंधे का दर्द बढ़ गया था और इसके बाद ओलिंपिक में गईं जहां उन्हें तीसरे दौर में इलिना स्वितालिना से हार का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक में मैंने अपने मैच से केवल दो दिन पहले अभ्‍यास किया.यह सही नहीं था लेकिन इसके अलावा मैं कुछ और नहीं कर सकती थी।’ सेरेना यदि यूएस ओपन में खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन जाएगी.यही नहीं, उन्हें अमेरिकी ओपन में सर्वाधिक सात एकल खिताब जीतने के क्रिस एवर्ट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिये भी एक खिताबी जीत की दरकार है.इसके अलावा उनकी नजर अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने पर भी टिकी रहेगी.सेरेना के लिये शुरूआती दौर में ही एकटेरिना मकारोवा से भिड़ना होगा.

तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी गार्बाइन मुगुरूजा भी शीर्ष पर पहुंच सकती हैं लेकिन फ्रेंच ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली इस स्पेनिश खिलाड़ी को यूएस ओपन में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.पोलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का के पास भी नंबर एक बनने का मौका होगा लेकिन इसके लिये उन्हें अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना पड़ेगा.इस बार चैंपियनशिप में 2015 की चैंपियन फ्लेविया पेनेटा नहीं दिखायी देंगी जिन्होंने पिछले साल के आखिर में संन्यास ले लिया था.

विक्टोरिया अजारेंका गर्भवती होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं जबकि पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा डोपिंग के कारण निलंबित हैं.लेकिन दो बार की विजेता छठी वरीय वीनस विलियम्स, 2004 की चैंपियन और दसवीं वरीय स्वेतलाना कुजनेत्सेवा और 2011 की की चैंपियन और 17वीं वरीय आस्ट्रेलियाई समांता स्टोसुर उन पूर्व चैंपियनों में शामिल हैं जो इस बार भी अपना दावा पेश करेंगी.जहां तक जोकोविच का सवाल है तो रियो में अभ्‍यास के दौरान उनकी कलाई में चोट लगी थी.उन्होंने कहा कि विंबलडन के तीसरे दौर में सैम क्वेरी से हारने का कारण कलाई की चोट नहीं थी.सर्बिया के इस खिलाड़ी ने हालांकि खुलासा किया था कि वह विंबलडन के समय कुछ निजी समस्याओं से जूझ रहे थे.जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं अभी शत प्रतिशत फिट नहीं हूं.उम्मीद है कि सोमवार को जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो मैं पूरी तरह फिट होने के करीब पहुंच जाऊंगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएस ओपन, सेरेना विलियम्स, नोवाक जोकोविच, चोट, खिताब, ओलिंपिक, US Open, Serena Williams, Novak Djkovic, Injury, Winner, Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com