विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

अमेरिकी ओपन : सेरेना ने छठी बार जीता खिताब

अमेरिकी ओपन : सेरेना ने छठी बार जीता खिताब
फोटो सौजन्य : एएफपी
फोटो सौजन्य : एएफपी
न्यूयार्क:

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने रविवार को केरोलिन वोजनियास्की को हराकर छठी बार अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किया।

बीबीसी के मुताबिक सेरेना ने अब तक कुल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

विश्व की सर्वोच्च वरीय महिला स्टार सेरेना ने फ्लशिंग मिडोज में डेनमार्क की वोजनियास्की को 6-3, 6-3 से हराया।

विश्व की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी रह चुकीं वोजनियास्की पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयास कर रही थीं।

सेरेना ने इस जीत के साथ ओपन एरा में सबसे अधिक छह बार अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाली क्रिस एवर्ट की बराबरी कर ली है।

एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा ने भी 18-18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम माग्रेट कोर्ट (24) ने जीता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट, केरोलिन वोजनियास्की, सेरेना विलियम्स, US Open Tennis Tournament, Kerolin Vojniaski, Serena Williams, US Open 2014, अमेरिकी ओपन 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com