विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2014

यूएस ओपन : फेडरर, जोकोविच की छुट्टी, फाइनल में भिड़ेंगे सिलिच और निशिकोरी

यूएस ओपन : फेडरर, जोकोविच की छुट्टी, फाइनल में भिड़ेंगे सिलिच और निशिकोरी
जोकोविच को हराने के बाद खुशी का इजहार करते निशिकोरी
न्यूयॉर्क:

2005 के बाद ऐसा कोई फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें फेडरर, जोकोविच या फिर राफेल नडाल हिस्सा न हों। यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हुए बड़े उलटफेर में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच हार गए हैं।

17 बार ग्रैड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर को 25 साल के क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने तीन सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हरा दिया। फेडरर पांच बार यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं और इस बार टूर्नामेंट में राफेल नडाल के न होने से फेडरर को यहां जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। मगर 14वीं वरियता प्राप्त मारिन सिलिच ने शानदार खेल दिखाया और सीधे सेटों में फेडरर का काम तमाम कर दिया। फेडरर को हराने में मारिन सिलिच को 1 घंटे 45 मिनट लगा।

मैच के बाद फेडरर ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन सिलिच का खेल उनसे कई गुणा बेहतर था। सिलिच की मानें तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम खिताब के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हरा दिया।

वहीं एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में के निशिकोरी ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मात दे दी। इस जीत के साथ निशिकोरी किसी भी ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी हो गए हैं।

सेमीफाइनल मुकाबले में निशिकोरी ने चार सेटों में 6-4, 1-6, 7-6, 6-3 से नोवाक जोकोविच को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। 11वीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी के पैर के अंगूठे में चोट के कारण इस टूर्नामेंट में खेलना तय नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने खेल से सबको चौंका दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, मारिन सिलिच, निशिकोरी, यूएस ओपन, अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट, Kei Nishikori, Marin Cilic, Novak Djokovic, Roger Federer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com