विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

यूएस ओपन : एंडी मरे क्वार्टर फाइनल में, वीनस विलियम्स चौथे दौर में हारकर बाहर

यूएस ओपन : एंडी मरे क्वार्टर फाइनल में, वीनस विलियम्स चौथे दौर में हारकर बाहर
एंडी मरे (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार अमेरिका की वीनस विलियम्स सोमवार को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिकी ओपन के एकल मुकाबले के चौथे दौर में हार गईं, वहीं एंडी मरे ने क्वर्टरफाइनल में जगह बना ली.

टूर्नामेंट की छठी वरीय खिलाड़ी वीनस को चौथे दौर में 10वीं वरीय चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा ने 4-6, 6-4, 7-6 (3) से हराया. प्लीसकोवा पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के अंतिम-8 दौर में पहुंची हैं. इससे पहले 17 मौकों पर वह मेजर आयोजनों में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थीं.

मैच के बाद प्लीसकोवा ने कहा, "मुझे पता था कि मैं वीनस जैसी कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलने जा रही हूं और इसी कारण मैं पूरी तरह तैयार थी."

ब्रिटेन के शीर्ष टेनिस स्टार एंडी मरे यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दूसरे वरीय मरे ने सोमवार को हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया.

अंतिम-8 दौर में मरे का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा. छठे वरीय निशिकोरी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को हराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएस ओपन, वीनस विलियम्स, एंडी मरे, टेनिस, अमेरिकी ओपन, US Open, Venus Williams, Andy Murray, Tennis, American Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com