विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

यूएस ओपन : पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में होगी निशिकोरी और वावरिंका की भिड़ंत

यूएस ओपन : पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में होगी निशिकोरी और वावरिंका की भिड़ंत
स्टैन वावरिंका (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: यूएस ओपन के पुरुष सिंगल्स में एक सेमीफाइनल का मुकाबला तय हो गया है, जिसमें स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्टैन वावरिंका और जापान के केई निशिकोरी के बीच मुकाबला होगा. वावरिंका ने 2009 के चैंपियन अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरे को हराकर साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

वावरिंका ने क्वार्टर फाइनल में पोटरे को 7-6 (5), 4-6, 6-3, 6-2 से हराया. वावरिंका ने कुल 53 विनर्स लगाए जिनमें 10 एस शामिल रहे. अब उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा, जिन्होंने 2014 में इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला था.

निशिकोरी ने बुधवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराया है. जापानी टेनिस खिलाड़ी निशिकोरी ने बड़ा उलटफेर करते हुए ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे को पांच सेट तक खिंचे मुकाबले में हराया है. अब निशिकोरी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के एकल मुकाबले का खिताब जीतने वाला पहला एशियाई खिलाड़ी बनने से दो जीत दूर हैं. एंडी मरे ने 2012 में यह खिताब जीता था.

वावरिंका और निशिकोरी के बाच अब तक कुल पांच बार भिड़ंत हुई है, जिनमें से तीन में वावरिंका और दो में निशिकोरी की जीत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएस ओपन, अमेरिकी ओपन 2016, यूएस ओपन 2016, टेनिस, केई निशिकोरी, स्टैन वावरिंका, US Open, American Open 2016, American Open, Tennis, Kei Nishikori, Stan Wawrinka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com