विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

तिब्‍बत की महिला फुटबॉल टीम को अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार...

तिब्‍बत की महिला फुटबॉल टीम को अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार...
प्रतीकात्‍मक फोटो
डलास: तिब्बत की महिला फुटबॉल टीम को डलास में होने वाले एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया. तिब्बत महिला फुटबॉल टीम की कोच और कार्यकारी निदेशक कैसी चिल्डर्स ने कहा कि 16 सदस्यीय टीम को 24 फरवरी को नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में कहा गया कि ‘उनके पास अमेरिका का दौरा करने के लिये कोई उचित कारण नहीं हैं.'

गौरतलब है कि तिब्बती टीम ने नौ से 16 अप्रैल के बीच होने वाले डलास कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये यात्रा वीजा के लिये आवेदन किया था. न्यूजर्सी की रहने वाली चिल्डर्स ने भारत से भेजे गये ईमेल में कहा है कि दूतावास के अधिकारियों ने दस्तावेजों पर गौर नहीं किया और कोई अन्य कारण भी नहीं बताया. दूतावास का दौरा करने वाली इन 16 खिलाड़ियों में से दो को छोड़कर सभी के पास भारतीय पहचान प्रमाणपत्र थे जो कि भारत सरकार ने तिब्बती शरणार्थियों के लिए जारी किये हैं. वे पासपोर्ट का काम करते हैं भले ही वे भारतीय नागरिक के रूप में प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते. मुख्य कोच सहित दो अन्य के पास भारतीय पासपोर्ट है. इनमें से चार खिलाड़ी नेपाल में रहती हैं और उनके पास नेपाली पासपोर्ट है. उनका काठमांडू में  फरवरी को साक्षात्कार हुआ था. चिल्डर्स ने कहा कि इन मामलों में प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत रखा गया था और उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं सुना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
तिब्‍बत की महिला फुटबॉल टीम को अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार...
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com