विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

फीफा अंडर-17 वर्ल्‍डकप देश में फुटबॉल का माहौल बदलकर रख देगा : बाइचुंग भूटिया

भूटिया ने 1995 से 2011 तक भारत के लिये खेलने वाले भूटिया ने कहा, ‘इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से देश को फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने की मुहिम में मदद मिलेगी.

फीफा अंडर-17 वर्ल्‍डकप देश में फुटबॉल का माहौल बदलकर रख देगा : बाइचुंग भूटिया
बाइचुंग भूटिया करीब एक दशक तक भारतीय फुटबॉल के ‘पोस्टर बॉय’ रहे हैं (फाइल फोटो)
  • भूटिया ने 2011 में फुटबॉल से संन्यास लिया था
  • कहा-देश में फुटबॉल का बुनियादी ढांचा सुधरा है
  • अगले माह होना है अंडर-17 फीफा वर्ल्‍डकप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: फुटबॉल का बड़ा आयोजन अंडर-17 फीफा वर्ल्‍डकप आते-आते देश में इस खेल को लेकर 'बुखार' बढ़ने लगा है. टूर्नामेंट को अभी करीब एक महीना है लेकिन भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया को लगता है कि आगामी टूर्नामेंट ने अपना प्रभाव पहले ही दिखाना शुरू कर दिया है क्योंकि देश में कई अकादमियों और ग्रुप क्लब खुलने शुरू हो गये हैं. पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान भूटिया ने देश के लिये 100 से ज्यादा मैच खेलने के बाद 2011 में संन्यास ले लिया था. वे फुटबॉल अधिकारियों और विशेषज्ञों के इस विचार से सहमत थे कि छह से 28 अक्‍टूबर को होने वाला यह टूर्नामेंट ‘भारत में फुटबॉल का परिदृश्य’ बदल देगा.

यह भी पढ़ें : फुटबॉल के लिए माहौल बनाना हमारी जिम्मेदारी : भूटिया

भूटिया ने 1995 से 2011 तक भारत के लिये खेलने वाले भूटिया ने कहा, ‘इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से देश को फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने की मुहिम में मदद मिलेगी. अगर खिलाड़ी टूर्नामेंट में अच्छे परिणाम हासिल करते हैं तो यह देश और खिलाड़ियों के लिये भविष्य में और बेहतर करने के लिये प्रेरणादायी साबित होगा.’ एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय फुटबॉल के ‘पोस्टर बॉय’ भूटिया ने कहा कि अंडर-17 विश्व कप से देश में फुटबॉल के बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है और पिछले दो वर्षों में कईअकादमियां भी शुरू हो गई हैं.

वीडियो: यहां तैयार हो रहे हैं कई बाइचुंग भूटिया


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तकनीकी समित के पूर्व चेयरमैन रह चुके भूटिया ने कहा, ‘आयोजन के हिसाब से, मुझे यह अंडर-17 वर्ल्‍डकप सफल होता दिख रहा है. मुझे लगता है कि यह पहले ही सफल हो गया है.’ (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com