विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

ISL 2017: अपने घर में आज गोवा का सामना करेगी मुंबई, दोनों टीमें हैं तैयार

अपना पहला मैच हार चुकी मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार को एफसी गोवा के खिलाफ मुंबई फुटबाल एरेना में भिड़ेगी.

ISL 2017: अपने घर में आज गोवा का सामना करेगी मुंबई, दोनों टीमें हैं तैयार
प्रतीकात्मक फोटो
  • अपने घर में आज गोवा का सामना करेगी मुंबई
  • मुकाले के लिए दोनों टीमें हैं तैयार
  • मुंबई को बेंगलुरू के खिलाफ अपने घर में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: अपना पहला मैच हार चुकी मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार को एफसी गोवा के खिलाफ मुंबई फुटबाल एरेना में भिड़ेगी. मुंबई सिटी एफसी के कोच एलेक्सजेंडर गुइमाराएस का मानना है कि उनकी टीम इस अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. मुंबई सिटी एफसी को अपने पहले मैच में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ उसके घर में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. कोच अब इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि शनिवार को उनकी टीम अपने घर में नए रूप में दिखेगी. इस अहम मैच से पूर्व गुइमाराएस ने कहा, "हम घर आकर खुश हैं। यहां हमने बीते सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गोवा के खिलाफ हमारा मुकाबला कठिन होगा. हमें अपने खेल में सुधार लाना होगा. पहले मैच की तुलना में हम अब अधिक व्यवस्थित और सम्पूर्ण हैं. हम इस मुकाबले के लिए तैयार हैं."

यह भी पढ़ें:  ISL 2017 : जमशेदपुर और केरला के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

दूसरी ओर, एफसी गोवा को इस मैच में एड्रियन कोलुंगा की कमी खलेगी, लेकिन कोच सर्गियो लोबेरा की टीम ने अपने पहले मैच मे चेन्नयन एफसी के खिलाफ अपने इस स्पेनिश अटैकर के बगैर ही अच्छा खेल दिखाया था. एफसी गोवा ने यह मैच 3-2 से जीता था. शुरुआत में ही दो गोल खाने के बाद भी इस टीम ने जीत हासिल की थी. इसलिए इसके स्पेनिश कोच को आक्रमण की नीति पर भरोसा है. लोबेरा ने कहा, "अगर किसी टीम को अच्छा खेलना है तो उसे अपनी आइडलॉजी पर बने रहना होगा. अगर वह कुछ नया करने की कोशिश करती है तो उसका खेल प्रभावित होगा. जब हम खेलने आएंगे तब हम अपनी आइडलॉजी और फिलॉसफी पर बने रहेंगे."

VIDEO: कश्मीर में पत्थरबाजी छोड़ लड़कियों ने अपनाई फुटबॉल
लोबेरा की फिलॉसफी का मतलब है कि एफसी गोवा खेल शुरू होने की सीटी बजने के साथ ही आक्रमण शुरू कर देगा और अच्छी लीड मिलने के बाद भी रुकेगा नहीं. जैसा कि उसने चेन्नयन एफसी के खिलाफ 3-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भी अपने हमले जारी रखे थे. लोबेरा ने कहा, "हमारी शुरुआत अच्छी रही थी. फुटबाल में भूतकाल में जीने से आपको कुछ नहीं हासिल होगा. हमें अब अगले मैच पर ध्यान लगाना होगा. हम बीते परिणामों पर ध्यान नहीं लगाएंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com