विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

इस बार फ्रेंच ओपन में एक नया चैंपियन मिलना तय, जोकोविच की टक्कर होगी एंडी मरे से

इस बार फ्रेंच ओपन में एक नया चैंपियन मिलना तय, जोकोविच की टक्कर होगी एंडी मरे से
एंडी मरे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सर्बिया के नोवाक जोकोविच चौथी बार फ़्रेंच ओपन फ़ाइनल में पहुंचे हैं, तो ब्रिटेन के एंडी मरे ने पहली बार फ़ाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच ने सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीएम को 6-2, 6-1, 6-4 से हराया तो मरे ने सेमीफ़ाइनल में पिछली बार के चैंपियन रहे सटैन वॉवरिंका को 6-4, 6-2, 4-6, 6-2 से हराया।

जोकोविच का करियर ग्रैंड स्लैम का सपना
इस मैच को जोकोविच के करियर स्लैम पूरा करने के नज़रिए से अहम माना जा रहा है। जोकोविच फ़िलहाल 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं, लेकिन फ़्रेंच ओपन खिताब उनकी पहुंच से दूर रहा है। इस खिताब को जीतने पर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले जोकोविच 8वें खिलाड़ी बन सकते हैं।

चैंपियन बनने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बनेंगे मरे
वहीं, एंडी मरे 79 साल बाद पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं जो फ़्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले 1937 में ऑस्टिन फाइनल में पहुंचे थे। मरे अगर खिताब जीते तो 1935 में फ़्रेड पेरी के बाद वो यहां चैंपियन बनने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बनेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रेंच ओपन 2016, सर्बिया, नोवाक जोकोविच, ब्रिटेन, एंडी मरे, French Open 2016, Serbia, Novak Djokovik, Britain, Andy Murray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com