फेडरर इटैलियन ओपन टेनिस के तीसरे दौर में 16वें वरीय रिचर्ड गास्केट हाथों 6.4, 6.7, 6.7 की शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोम:
रोजर फेडरर की फ्रेंच ओपन की तैयारियों को झटका लगा जब वह इटैलियन ओपन टेनिस के तीसरे दौर में 16वें वरीय रिचर्ड गास्केट हाथों 6.4, 6.7, 6.7 की शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गास्केट के खिलाफ पिछले आठ मैच जीतने वाले फेडरर ने काफी गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इससे पहले रफेल नडाल ने स्पेन के अपने साथी खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज को 6.4, 6.2 से हराया। नडाल बीमार होने के कारण मैच से हटने के बारे में विचार कर रहे थे और यह मैच 20 मिनट देर से शुरू हुआ। चौथे वरीय एंडी मरे ने भी स्थानीय खिलाड़ी पोटिटो स्टारेस को सीधे सेटों में 6.2, 6.3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जर्मनी के फ्लोरियन मायेर की चुनौती का सामना करना है जिन्होंने जुआन इग्नेसिया चेला को 7.5, 6.4 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेडरर, टूर्नामेंट, टेनिस