विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2019

तेलंगाना की अंडर 13 टीम फुटसाल नेशनल चैंपियन

दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्‍टी शूटआउट के जरिए मैच का फैसला हुआ जिसमें तेंलगाना की टीम में बिना कोई मौका गंवाए ट्रॉफी अपने नाम की.

तेलंगाना की अंडर 13 टीम फुटसाल नेशनल चैंपियन
हैदराबाद:

कोच्चि के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में 21 फरवरी से 24 फरवरी तक फुटसाल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित फुटसाल नेशनल चैंपियनशिप में तेलंगाना की टीम अंडर 13 चैंपियन बनी. महाराष्‍ट्र के साथ हुए फाइनल मुकाबले में तेलंगाना का मैच बेहद रोमांचक रहा.

दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्‍टी शूटआउट के जरिए मैच का फैसला हुआ जिसमें तेंलगाना की टीम में बिना कोई मौका गंवाए ट्रॉफी अपने नाम की. टीम के कोच निकोलस फर्नांडिस ने कहा कि मेहन रंग लाई और सरकार द्वारा दिए गए सहयोग से ही ये मुमकिन हो पाया. उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे नंबर पर रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com