विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2011

फ्लेचर के साथ टीम इंडिया ने किया अभ्यास

भारत के नए क्रिकेट कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से पहले अभ्यास किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत के नए क्रिकेट कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से पहले अभ्यास किया। लंबी ट्रांस अटलांटिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से थकी हुई भारतीय टीम ने गुरुवार को आराम किया था। टीम शुक्रवार को क्वींस पार्क ओवल पर अभ्यास के लिए आई। फ्लेचर ने युसूफ पठान से शुरुआत में कुछ बातचीत की, लेकिन बाद में खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखते रहे। भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान फुटबॉल भी खेला। फ्लेचर ने खिलाड़ियों को कैचिंग का भी अभ्यास कराया। यहां आए भारतीय मीडिया से दूरी बनाए रखने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, मेरे अनुबंध में मीडिया से बात करने की मनाही है। समझा जाता है कि फ्लेचर पूर्व कोच गैरी कर्स्टन की सफल रणनीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे। यह अभ्यास सत्र यात्रा की थकान उतारकर खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करने के मकसद से था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, वेस्ट इंडीज दौरा, टीम इंडिया, डंकन फ्लेचर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com