भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके जेहन में इस मैदान पर उसके अबतक के प्रदर्शनों की याद जरूर होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
भारतीय टीम सोमवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके जेहन में इस मैदान पर उसके अबतक के प्रदर्शनों की याद जरूर ताजा रहेगी। हालांकि मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इस मैदान पर पहले खेला है। ऐसे में विश्व की नम्बर एक टेस्ट टीम भारत पर इस मैदान के पिछले प्रदर्शनों को भूलकर अपनी गरिमा के अनुकूल प्रदर्शन करने और अपनी बादशहत कायम रखने का दबाव होगा। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भले ही एकदिवसीय श्रृखंला 3-2 से जीतने में सफल रही हो लेकिन अंतिम के दो मुकाबलों में जिस प्रकार का उसका प्रदर्शन रहा, वह भारतीय खेमे के लिए चिंता का विषय है। ऊपर से सबीना पार्क मैदान में उसका पिछला रिकार्ड उसकी परेशनी को ही बढ़ाने वाला है। ज्ञात हो कि मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम ने कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना की कप्तानी में एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच जीतने के बाद उसने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की है। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है। भारत ने इस मैदान पर अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें एक में उसे जीत मिली है जबकि छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वर्ष 2006 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच 49 रनों से जीतने के साथ-साथ 35 वर्ष बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की थी। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि टेस्ट मैच के लिए उसके नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ जुड़ चुके हैं। धोनी आराम के बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। मौजूदा भारतीय टीम में द्रविड़, लक्ष्मण और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर इन तीनों खिलाड़ियों का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में इस बार भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जानी चाहिए। द्रविड़ ने इस मैदान पर अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 55.60 की औसत से उन्होंने 278 रन बनाए हैं जबकि लक्ष्मण ने यहां इतने ही मैचों में 42.60 की औसत से 213 रन बनाए हैं। हरभजन ने यहां दो टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। मध्यम गति के गेंदबाज मुनाफ की फिटनेस भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मुनाफ का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है हालांकि कोच डंकन फ्लेचर का कहना है कि मुनाफ पहले टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम के पास प्रवीण कुमार, इशांत शर्मा, अभिमन्यु मिथुन के रूप में तीन तेज गेंदबाज विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे जबकि स्पिन में हरभजन सिह, प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा की तिकड़ी मौजूद है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम दो मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास के साथ टेस्ट श्रृंखला में उतरेगी। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच के रूप में विख्यात इस मैदान पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में शॉट पिच गेंदे डालकर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। ऐसे में कप्तान डेरेन सैमी एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान करने की योजना बना रहे होंगे। वेस्टइंडीज की टीम में रवि रामपॉल, केमर रोच और फिडेल एडवर्ड्स जैसे तीन तेज गेंदबाज हैं। एडवर्ड्स की लगभग दो वर्ष बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल, रामनरेश सरवन, लेंडल सिमंस और मार्लन सैमुएल्स के इर्द-गिर्द रहेगी जबकि स्पिन की जिम्मेदारी लेग स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशू के कंधों पर होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सबीना पार्क, रिकॉर्ड, टीम इंडिया