भारतीय क्रिकेट टीम ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर शनिवार को खेले एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 16 रन से हरा दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट ऑफ स्पेन:
युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर शनिवार को खेले एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 16 रन से हरा दिया है। भारत के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम पांच विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। भारतीय पारी को सम्भालने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एस. बद्रीनाथ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बद्रीनाथ ने 47 गेंदों पर शानदार 43 रन बनाए। बद्रीनाथ ने कहा, "मेरा फार्म ठीक है और जिस तरह से हमने शुरुआत की है उससे मैं खुश हूं। यह विकेट करीब-करीब भारतीय विकेट जैसा है। हमने शुरुआत में 140 रनों का लक्ष्य तय करने के बारे में सोचा था।" मैच हारने के बाद मेजबानी टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा, "टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला ठीक था लेकिन पिच को लेकर थोड़ा आश्चर्य हुआ। हमे भारतीय बल्लेबाजों को बांधने में सफलता नहीं मिली।" जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा, "गेंदबाजों ने योजना को सही तरीके से मूर्त रूप दिया। हम अच्छा खेले। हमारा क्षेत्ररक्षण शानदार रहा।" इससे पहले 22 रन के कुल योग पर वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद मेजबान टीम ने सम्भलने की कोशिश की लेकिन वह रन गति को अपेक्षित दर तक नहीं पहुंचा सकी। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर 11 रन बनाकर मुनाफ पटेल का शिकार बने जबकि लेंडल सिमंस सिर्फ नौ रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे। इसके बाद डेरेन ब्रावो (41) और मार्लन सैमुएल्स (27) ने पारी को सम्भालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मेजबान टीम दबाव में आ गई। पांचवे विकेट के रूप में कप्तान डेरेन सैमी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस्टोफर बार्नवेल (34) और डैन्जा हयात (14) नाबाद लौटे। इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एस. बद्रीनाथ के शानदार 43 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 159 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 26 और रोहित शर्मा ने भी इतने ही रनों का योगदान दिया। बद्रीनाथ ने संकटमोटक की भूमिका निभाते हुए रोहित के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े। यह साझेदारी उस समय हुई जब भारत ने 56 रन के कुल योग पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। बद्रीनाथ ने 37 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। रोहित ने 23 गेंदों की उपयोगी पारी में दो छक्के लगाए। हरभजन सिंह और यूसुफ पठान ने अंतिम समय में तेजी से बल्ला चलाते हुए 11 गेंदों पर 25 रन बटोरे। दोनों बल्लेबाज 15-15 रन बनाकर नाबाद रहे। भज्जी ने सात गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा जबकि पठान ने अपना रंग दिखाते हुए छह गेंदों पर दो छक्के लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से उसके कप्तान डेरेन सैमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के कोटे में 16 रन देकर चार विकेट लिए। सैमी ने पार्थिव, शिखर धवन (5), विराट कोहली (14) और सुरेश रैना (2) के विकेट लिए। रोहित का विकेट क्रिस्टोफर बार्नवेल को मिला जबकि बद्रीनाथ को देवेंद्र बीशु ने आउट किया। कैरेबियाई दौरे के इस पहले मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 13 रन के कुल योग पर शिखर धवन के रूप में गिरा था। इसके बाद 48 रन के कुल योग पर विराट कोहली और इसी योग पर पार्थिव भी पवेलियन लौट गए। कोहली ने 14 रन बनाए जबकि पार्थिव के बल्ले से 26 रन निकले। कप्तान सुरेश रैना दो रन बनाकर आउट हुए। पार्थिव के साथ पारी की शुरुआत करने आए धवन पांच रन बनाकर शानदार गेंदबाजी कर रहे कैरेबियाई कप्तान सैमी की गेंद पर विकेटकीपर आंद्र फ्लेचर के हाथों लपके गए। धवन ने 11 गेंदों का सामना किया। इसके बाद पार्थिव और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। पार्थिव ने अपनी 20 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि कोहली ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए। धवन की तरह कोहली, पार्थिव और रैना को भी कैरेबियाई कप्तान ने आउट किया। रैना छह गेंदों का सामना कर सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोहली, पार्थिव, रैना