स्वान ने भारतीय बल्लेबाजों को चौथे टेस्ट में स्पिन जाल में फंसा दिया था, लेकिन इस स्पिनर का मानना है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
ग्रीम स्वान ने भारतीय बल्लेबाजों को चौथे टेस्ट मैच में अपने स्पिन जाल में फंसा दिया था, लेकिन इंग्लैंड के इस स्पिनर का मानना है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और उन्हें उम्मीद है कि अगले 18 महीनों में कड़ी शृंखलाओं के दौरान वह अपने करियर के शिखर पर रहेंगे। स्वान ने इंग्लैंड को भारत पर 4-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ओवल में अंतिम टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए। हालांकि चार मैच की शृंखला में अधिकतर समय उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होते हुए देखा। पहले तीन टेस्ट मैच में केवल चार विकेट लेने वाले स्वान ने संडे मिरर से कहा, मैं इन गर्मियों में कुछ खास नहीं कर पाया। यदि आप ओवल मैच हटा दो तो मेरे लिए ये गर्मियां काफी आसान रही। मैं केवल दूसरी स्लिप में खड़े होकर जिम्मी एंडरसन, क्रिस ट्रेमलेट और स्टुअर्ट ब्राड को सभी विकेट लेते हुए देखता रहा। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मुझे उपमहाद्वीप में मुख्य हथियार के रूप में देखा जाएगा और मुझसे विकेट की उम्मीद की जाएगी। मैं जानता हूं कि मुझे अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ और इसके बाद श्रीलंका और भारत में काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, ग्रीम स्वान, इंग्लैंड, भारत