विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

मुक्केबाज सतीश और सुमित को भी मिला रियो ओलिंपिक का टिकट

मुक्केबाज सतीश और सुमित को भी मिला रियो ओलिंपिक का टिकट
बाकू: भारतीय मुक्केबाज-सतीश कुमार (+91 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने विश्व ओलिंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश के साथ रियो ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लिया है।

सतीश ने टोंगा के मानासे खागो को 3-0 से हराते हुए पहले दौर की बाधा पार की, जबकि सुमित ने त्रिनिदाद के एंड्रयू फेर्मिन को इसी अंतर से हराया।

अगले दौर में सतीश का सामना आयरलैंड के डीन गार्डिनर से होगा। यह मुकाबला उनके के लिए कठिन साबित हो सकता है।

सुमित को भी अगले दौर में कठिन मुकाबले का सामना करना होगा। उनका सामना कोलम्बिया के जुआन कार्लोस पालासियो से होगा। भारत के धीरज रांगी (60 किग्रा) को हार मिली। रांगी को मेक्सिको के लिंडोल्फ ग्राजा ने हराया।

अब रियो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने वाले भारतीय मुक्केबाजों की संख्या तीन हो गई है। सुमित और सतीश के अलावा शिव थापा पहले ही यह टिकट हासिल कर चुके हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुक्केबाज, सतीश कुमार, सुमित सांगवान, ओलम्पिक, रियो ओलिंपिक, Sumit Sangwan, Satish Kumar, World Olympic Qualifiers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com