विज्ञापन

Laukha Result: JDU के सतीश शाह ने RJD के भारत भूषण को चटाई धूल, निर्दलीय तीसरे स्थान पर रहे

Bihar Assembly Elections 2025:मधुबनी जिले की लौकहा विधानसभा सीट पर जदयू के सतीश कुमार साह को कुल 111761 वोट मिले. जबकि 86250 वोटों के साथ राजद के भारत भूषण मंडल दूसरे स्थान पर रहे.

Laukha Result: JDU के सतीश शाह ने RJD के भारत भूषण को चटाई धूल, निर्दलीय तीसरे स्थान पर रहे
लौकहा से जदयू प्रत्याशी सतीश कुमार शाह ने जीत दर्ज कर ली है.
मधुबनी:

Laukha Vidhan Sabha Seat Profile: मधुबनी जिले की लौकहा विधानसभा सीट से जदयू के सतीश कुमार साह ने चुनाव जीत लिया है. सतीश कुमार साह को कुल 111761 वोट मिले. जबकि 86250 वोटों के साथ राजद के भारत भूषण मंडल दूसरे स्थान पर रहे. ऐसे में जदयू के सतीश कुमार साह ने लौकहा सीट पर 25511 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. यहां निर्दलीय उम्मीदवार राम लखन यादव 7652 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जबकि जन सुराज की रेणु यादव को 4579 वोट मिले. 

लोकहा विधानसभा सीट का रिजल्ट.

लौकहा विधानसभा सीट का रिजल्ट.

मालूम हो कि लौकहा सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

नेपाल से सटा लौकहा, कर्नाट राजवंश से जुड़ता है

नेपाल से सटा बिहार का लौकहा इलाका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से बेहद खास माना जाता है. मधुबनी जिले की लौकहा विधानसभा सीट न सिर्फ मिथिला की समृद्ध विरासत की गवाही देती है, बल्कि कर्नाट राजवंश की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से भी जुड़ी हुई है.

नान्यदेव के समय नेपाल की तराई तक फैला था क्षेत्र

कर्नाट वंश के शासक नान्यदेव के शासनकाल से यह इलाका नेपाल के तराई क्षेत्रों तक फैला हुआ था, जब तक कि ब्रिटिश काल में तिरहुत के कुछ हिस्से नेपाल को नहीं सौंप दिए गए. यही वजह है कि आज भी नेपाल के ठाढ़ी शहर से निकटता इस क्षेत्र की सांस्कृतिक बनावट में साफ झलकती है.

भुतही बलान नदी के किनारे स्थित है लौकहा

लौकहा का भूभाग उत्तर बिहार की तरह ही समतल, उपजाऊ और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. पास से बहने वाली भुतही बलान नदी छठ जैसे पर्वों पर श्रद्धालुओं का प्रमुख आकर्षण रहती है. परिवहन के लिहाज से यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 57 के जरिए खुटौना और फुलपरास से जुड़ा हुआ है.

लौकहा बाजार नेपाल बॉर्डर से सटा अंतिम रेलवे स्टेशन

लौकहा में लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन है, जो नेपाल बॉर्डर से सटा अंतिम रेलवे स्टेशन भी है. इसका दूसरा निकटतम रेलवे स्टेशन जयनगर है, जो 35 किमी दूर है. लौकहा भारत-नेपाल सीमा के पास है, जिसका राज्य राजमार्ग 51 (खुटौना-लौकाहा रोड) का एक विस्तार इसे नेपाल के कई शहरों से जोड़ता है.

लौकहा में 5.85 लाख से अधिक वोटर

2024 के प्रोजेक्टेड जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार, लौकहा की कुल आबादी 5.85 लाख से अधिक है, जिसमें 3 लाख पुरुष और 2.84 लाख महिलाएं शामिल हैं. 2024 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां कुल 3 लाख 35 हजार 3 सो 8 मतदाता हैं, जिनमें 1.7704 लाख पुरुष, 1.58297 लाख महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

मुस्लिम और यादव वोटर निर्णायक

राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो लौकहा में मुस्लिम और यादव मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं. यहां मुस्लिम वोटर लगभग 16 परसेंट है. वही यादव लगभग 18 परसेंट है. बनिया समाज के 12 परसेंट वोटर है. इनके अलावा ब्राह्मण, पासवान और रविदास समुदाय के मतदाता भी बड़ी संख्या में हैं.

2015 में जदयू तो 2020 में राजद ने हासिल की जीत

चुनावी आंकड़ों की बात करें तो पिछले दो विधानसभा चुनावों में यहां सियासी पेंडुलम झूलता रहा है. साल 2015 में जेडीयू के लक्ष्मेश्वर राय ने जीत हासिल की थी, वहीं 2020 में यह सीट राजद के भारत भूषण मंडल के खाते में गई जहां भरत भूषण मंडल महज 9471 वोट से चुनाव जीते थे.

इस बार कांटे का हो सकता है मुकाबला

पिछले विधानसभा की बात करे तो जदयू को चिराग पासवान की लोजपा ने चुनाव हराया था. लोजपा आर का उम्मीदवार प्रमोद कुमार प्रियदर्शी ने 30393 वोट हासिल किया था. लेकिन इस बार चुनावी परिदृश कुछ और है , चिराग एनडीए के साथ है . ऐसे में 2025 का मुकाबला बेहद दिलचस्प और कांटे का माना जा रहा है.

(मधुबनी से प्रशांत झा की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com