न्यूजीलैंड के क्रिकेटर स्टायरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि वह काउंटी क्रिकेट और आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वेलिंग्टन:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टायरिस हालांकि काउंटी क्रिकेट, न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना जारी रखेंगे। स्टायरिस काउंटी क्रिकेट में एसेक्स क्लब की ओर से खेलते हैं। 'बीबीसी' के मुताबिक स्टायरिस ने कहा, मेरे लिए देश के लिए खेलना बहुत सम्मान और गौरव की बात है। मैंने इस दौरान खेल का भरपूर आनंद उठाया। उल्लेखनीय है कि स्टायरिस ने 29 टेस्ट मैचों में 36.04 की औसत से 1,586 रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टेस्ट मैचों में स्टायरिस ने 20 विकेट झटके हैं। 188 एकदिवसीय मैचों में स्टायरिस ने 32.48 की औसत से 4,483 रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल है। एकदिवसीय मैचों में स्टायरिस के नाम 137 विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टायरिस छठे स्थान पर हैं। स्टायरिस ने कहा, मैं वास्तव में इन दिनों ट्वेंटी-20 क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं ट्वेंटी-20 क्रिकेट एक या दो वर्ष तक और खेल सकता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, स्कॉट स्टायरिस, संन्यास, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम