विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2011

जीत के लिए नए तरीके खोजने होंगे : संगकारा

श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपनी टीम से कहा है कि उसे टेस्ट मैच जीतने के लिए नए तरीके खोज निकालने होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Colombo: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपनी टीम से कहा है कि उसे टेस्ट मैच जीतने के लिए नए तरीके खोज निकालने होंगे। संगकारा के शतक की मदद से श्रीलंका तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा लेकिन इंग्लैंड ने 1.0 से यह श्रृंखला जीत ली। महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के संन्यास लेने के बाद श्रीलंकाई टीम लगतार आठवें टेस्ट मैच में जीत से महरूम रही है। संगकारा ने सोमवार को मैच के बाद संवादाताओं से कहा, हमारी इच्छा अब खिलाड़ियों, उनकी क्षमताओं को एकजुट करने और टेस्ट मैच जीतने के नए तरीके खोज निकालने की है। उन्होंने कहा, हमारे पास अब मुरलीधरन नहीं हैं, हमारे पास (चामिंडा) वास भी नहीं हैं। संगकारा ने कहा, जीत के लिए हमें नए तरीके ढूंढने होंगे। यह हमारे लिए जरूरी है। जो सवाल बचे हैं हमें उनका जवाब अगले कुछ महीनों में ढूंढना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, टेस्ट मैच, नया तरीका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com