विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2011

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में लौटे पीटरसन

पीटरसन श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौट आए हैं। 13 सदस्यीय टीम में सीम गेंदबाज मारचांट दे लांगे नया चेहरा हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जोहांसबर्ग: सलामी बल्लेबाज अल्वारो पीटरसन श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौट आए हैं। 13 सदस्यीय टीम में सीम गेंदबाज मारचांट दे लांगे नया चेहरा हैं। मारचांट का हालांकि पहले टेस्ट मैच में खेल पाना संदिग्ध है क्योंकि उनके हाथ के अंगूठे में चोट है। गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे, अनुभवी खिलाड़ी ज्यां पॉल ड्यूमिनी और स्पिनर गेंदबाज पॉल हैरिस को टीम में शामिल नहीं किया गया है। पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई दो मैचो की टेस्ट श्रृंखला से दूर रखा गया था। उनके स्थान पर जैक्स रुडॉल्फ ने टीम में जगह पाई थी लेकिन रुडॉल्फ घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार फार्म को टेस्ट मैचों में जारी नहीं रख सके थे। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 15 दिसम्बर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। उससे पहले मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीकी आमंत्रण एकादश के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। टीम इस प्रकार है : ग्रीम स्मिथ (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, हाशिम अमला, मार्क बाउचर, मारचांट दे लांगे, इमरान ताहिर, जैक्स कैलिस, मोर्ने मोर्कल, अल्वारो पीटरसन, वेरनान फिलेंडर, एश्वेल प्रिंस, जैक्स रुडॉल्फ और डेल स्टेन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट टीम, पीटरसन, Pieterson, South Africa, Test, Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com