जंग, गोलियों और अल कायदा से जुड़े संगठनों से मिली धमकियों को धता बताते हुए सोमालियाई खिलाड़ी ओलिंपिक पहुंचे हैं। इस तरह की चुनौतियों से सामना शायद ही किसी और देश के खिलाड़ियों का हुआ हो।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोगादिशू:
जंग, गोलियों और अल कायदा से जुड़े इस्लामी संगठनों से मिली धमकियों को धता बताते हुए सोमालियाई खिलाड़ी ओलिंपिक पहुंचे हैं। इस तरह की चुनौतियों से सामना शायद ही किसी और देश के खिलाड़ियों का हुआ हो।
सोमालिया की 18 साल की खिलाड़ी जमजम महमूद फराह ने कहा, सोमालिया में पिछले 20 साल से कोई सरकार नहीं है, लेकिन दृढता, किस्मत और उम्मीद हमें जीत के करीब ले जाएगी। लंबे समय से हिंसा झेल रहे इस देश में ओलिंपिक की तैयारियां गोलियों से छलनी हुए स्टेडियमों में हुई है।
टीम में दो पुरुष और दो महिला खिलाड़ी शामिल हैं, जिनसे देशवासियों की उम्मीदें बंधी हैं। हिंसाग्रस्त देश में अमन की बहाली में कई सरकारें नाकाम रही हैं। पिछले दो दशक से यहां गृहयुद्ध जारी है, लिहाजा खेलों के विकास की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
कोच अहमद अली अबिकार का मानना है कि अक्सर युद्ध, अकाल या पाइरेसी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खबरों में रहने वाले सोमालिया को ओलिंपिक जा रहे खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं। दूसरे देशों की तरह सोमालिया को भी एथलेटिक्स में दो कोटा स्थान मिले हैं। सोमालिया के लिए दो खिलाड़ियों का लंदन में देश का ध्वज थामना ही एक उपलब्धि है, लेकिन अबिकार को बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि लंदन ओलिंपिक में जा रहे खिलाड़ी अच्छे नतीजों के साथ लौटेंगे।
सोमालिया की 18 साल की खिलाड़ी जमजम महमूद फराह ने कहा, सोमालिया में पिछले 20 साल से कोई सरकार नहीं है, लेकिन दृढता, किस्मत और उम्मीद हमें जीत के करीब ले जाएगी। लंबे समय से हिंसा झेल रहे इस देश में ओलिंपिक की तैयारियां गोलियों से छलनी हुए स्टेडियमों में हुई है।
टीम में दो पुरुष और दो महिला खिलाड़ी शामिल हैं, जिनसे देशवासियों की उम्मीदें बंधी हैं। हिंसाग्रस्त देश में अमन की बहाली में कई सरकारें नाकाम रही हैं। पिछले दो दशक से यहां गृहयुद्ध जारी है, लिहाजा खेलों के विकास की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
कोच अहमद अली अबिकार का मानना है कि अक्सर युद्ध, अकाल या पाइरेसी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खबरों में रहने वाले सोमालिया को ओलिंपिक जा रहे खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं। दूसरे देशों की तरह सोमालिया को भी एथलेटिक्स में दो कोटा स्थान मिले हैं। सोमालिया के लिए दो खिलाड़ियों का लंदन में देश का ध्वज थामना ही एक उपलब्धि है, लेकिन अबिकार को बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि लंदन ओलिंपिक में जा रहे खिलाड़ी अच्छे नतीजों के साथ लौटेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं