रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा. (फाइल फोटो)
- सिमोना हालेप ने निकोल गिब्स को 6-4, 6-1 से हराया
- शारापोवा ने बुजारनेस्कू को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी
- शारापोवा दूसरे दौर में एलिसन रिस्के से भिड़ेंगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शेनजेन (चीन):
दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप और रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने नए साल का आगाज जीत के साथ किया है. सिमोना ने निकोल गिब्स पर 6-4, 6-1 की वहीं, मारिया शारापोवा ने रोमानिया की मिहाएला बुजारनेस्कू को 6-3, 6-0 से हराया.
यह भी पढ़ें : टेनिस : डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं रोमानिया की सिमोना हालेप
शेनजेन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रोमानिया की हालेप ने 110वीं रैंकिंग की अमेरिकी खिलाड़ी पर एक घंटे नौ मिनट में मिली जीत में 12 विनर जमाए. वह दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगी.
VIDEO : मुझे न पहचानना बेकद्री की बात नहीं : सचिन तेंदुलकर
वहीं, पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा ने रोमानिया की दुनिया की 59वें नंबर की मिहाएला बुजारनेस्कू पर एक घंटे 20 मिनट में जीत दर्ज की. हालेप का सामना अगले दौर में चीन की दुआन यिंगयिंग से होगा, जबकि शारापोवा का दूसरे दौर में अमेरिका की एलिसन रिस्के से भिड़ेंगी.
यह भी पढ़ें : टेनिस : डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं रोमानिया की सिमोना हालेप
शेनजेन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रोमानिया की हालेप ने 110वीं रैंकिंग की अमेरिकी खिलाड़ी पर एक घंटे नौ मिनट में मिली जीत में 12 विनर जमाए. वह दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगी.
VIDEO : मुझे न पहचानना बेकद्री की बात नहीं : सचिन तेंदुलकर
वहीं, पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा ने रोमानिया की दुनिया की 59वें नंबर की मिहाएला बुजारनेस्कू पर एक घंटे 20 मिनट में जीत दर्ज की. हालेप का सामना अगले दौर में चीन की दुआन यिंगयिंग से होगा, जबकि शारापोवा का दूसरे दौर में अमेरिका की एलिसन रिस्के से भिड़ेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं