विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2011

शोएब ने दिल्ली में दिखाया बल्लेबाजी का जलवा

मलिक इन दिनों अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ भारत के दौरे पर आए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपनी राष्ट्रीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाने के कारण इन दिनों दिल्ली के एक स्थानीय टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं। मलिक इन दिनों अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ भारत के दौरे पर आए हैं और इस बीच उन्हें जब क्रिकेट में हाथ आजमाने का मौका मिला तो वह चौकों और छक्कों की बरसात करने से नहीं चूके। मलिक ने यहां गुरु गोविंद सिंह कालेज पीतमपुरा में टर्फ दिन रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में 22 अप्रैल को खेले गए मैच में हिस्सा लिया। इस मैच में उन्होंने टर्फ अकादमी की तरफ से खेलते हुए फ्रैंड्स यूनाइटेड क्लब के खिलाफ केवल 57 गेंद पर नाबाद 123 रन की पारी खेली जिसमें दस छक्के और छह चौके शामिल हैं। उनकी इस पारी से उनकी टीम ने यह मैच 19 रन से जीता। टूर्नामेंट के आयोजक सचिन खुराना ने बताया कि मलिक आगे भी कुछ मैचों में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, वह मेरे करीबी मित्र हैं और मेरे आग्रह पर टूर्नामेंट में खेलने के लिये तैयार हुए। यह मैच खेलने के बाद वह हैदराबाद चले गए। वहां से लौटने के बाद उनके कुछ और मैचों में खेलने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोएब मलिक, भारत, क्रिकेट, Shoab Mallik, India, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com