मौजूदा चैम्पियन अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स लम्बे समय बाद कोर्ट पर वापसी कर बेहद खुश हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
मौजूदा चैम्पियन अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स लम्बे समय बाद कोर्ट पर वापसी कर बेहद खुश हैं। सेरेना का कहना है कि वह वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हैं। चोटों और र्सजरी के कारण लगभग 12 महीने तक कोर्ट से दूर रही सेरेना ने हाल ही में एगॉन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में वापसी की थी लेकिन दूसरे ही दौर में उनका विजय अभियान थम गया था। विम्बलडन की आधिकारिक वेबसाइट पर टूर्नामेंट की आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने कहा, "इस समय मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रही हूं क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। मैं बस केवल यही सोच रही हूं कि मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और सकारात्मक सोच के साथ कोर्ट पर उतरना है।" उल्लेखनीय है कि सेरेना ने इस खिताब पर पहली बार वर्ष 2002 में कब्जा जमाया था। इसके बाद वह 2003, 2009 और 2010 में विम्बलडन खिताब जीत चुकी हैं। सेरेना ने कहा, "मैं इस समय पूरी तरह फिट हूं और खेलने के लिए तैयार हूं।" उल्लेखनीय है कि विम्बलडन में सेरेना का पहले दौर में सामना फ्रांसीसी खिलाड़ी अरवाने रेजाई से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेरेना, कोर्ट, वापसी