विज्ञापन
This Article is From May 29, 2015

फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए ब्लेटर

फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए ब्लेटर
फीफा अध्यक्ष सेप ब्लेटर
ज्यूरिख: सेप ब्लेटर शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष चुन लिए गए। ब्लेटर 1998 से लगातार फीफा के अध्यक्ष हैं और यह उनका पांचवां कार्यकाल होगा।

पहले चरण के मतदान में ब्लेटर और उनके प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसेन किसी को भी दो तिहाई बहुमत हासिल नहीं हो सका, जिसके कारण दूसरे चरण के मतदान की नौबत आई।

हालांकि प्रिंस अली बिन अल-हुसेन ने इसके बाद अपना नाम वापस ले लिया और ब्लेटर बिना दूसरे चरण के मतदान के फीफा के अध्यक्ष घोषित कर दिए गए। पहले चरण के मतदान में ब्लेटर को 133 मत मिले थे, जबकि अल-हुसेन 73 हासिल कर सके।

गौरतलब है कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बीच बुधवार को फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ब्लेटर चारों ओर से आलोचना झेल रहे थे और उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा, सेप ब्लेटर, फीफा में भ्रष्टाचार, फुटबॉल, FIFA, Sepp Blatter, Football, Corruption In FIFA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com