बर्लिन:
फीफा अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था में चल रही जांच के बावजूद कहा कि वह भ्रष्टाचार के दोषी नहीं हैं। ब्लैटर ने जर्मन पत्रिका ‘बुंटे’ से किसी भी तरह के भ्रष्ट काम में लिप्त होने से साफ इनकार किया है।
फीफा में भ्रष्टाचार के मामले में हालांकि स्विट्जरलैंड और अमेरिका अलग-अलग जांच कर रहे हैं। अगर कोई भी 79 वर्षीय ब्लैटर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता है, तो उनका जवाब इस पर स्पष्ट होता है।
ब्लैटर ने कहा, 'मैं जवाब दूंगा। आप जिस शब्द का उपयोग कर रहे हो, क्या आप उसको समझते हो? जो भी मुझे पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा रहा है, पहले उसे इसको साबित करना चाहिए। कोई ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि मैं भ्रष्ट नहीं हूं।'
ब्लैटर ने 2 जून को घोषणा की थी कि वह इस साल दिसंबर से लेकर मार्च 2016 के बीच होने वाली कांग्रेस की विशेष बैठक में फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।
फीफा में भ्रष्टाचार के मामले में हालांकि स्विट्जरलैंड और अमेरिका अलग-अलग जांच कर रहे हैं। अगर कोई भी 79 वर्षीय ब्लैटर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता है, तो उनका जवाब इस पर स्पष्ट होता है।
ब्लैटर ने कहा, 'मैं जवाब दूंगा। आप जिस शब्द का उपयोग कर रहे हो, क्या आप उसको समझते हो? जो भी मुझे पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा रहा है, पहले उसे इसको साबित करना चाहिए। कोई ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि मैं भ्रष्ट नहीं हूं।'
ब्लैटर ने 2 जून को घोषणा की थी कि वह इस साल दिसंबर से लेकर मार्च 2016 के बीच होने वाली कांग्रेस की विशेष बैठक में फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फुटबॉल, सेप ब्लैटर, फीफा, फीफा अध्यक्ष, सेप ब्लैटर पर भ्रष्टाचार का आरोप, फीफा में भ्रष्टाचार, Football, Sepp Blatter, FIFA, Sepp Blatter On Corruption, Corruption In FIFA, Blatter In Corruption