विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

पूर्व भारतीय कप्‍तान सरदार सिंह की निगाहें 2018 के हॉकी विश्व कप पर...

पूर्व भारतीय कप्‍तान सरदार सिंह की निगाहें 2018 के हॉकी विश्व कप पर...
पूर्व कप्तान सरदार सिंह (फाइल फोटो)
  • सरदार ने मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होने का लक्ष्य बनाया है.
  • हॉकी इंडिया लीग में गत चैम्पियन जेपी पंजाब की अगुवाई करेंगे.
  • इस साल की हॉकी इंडिया लीग मेरे लिए महत्वपूर्ण होगी- स्टार मिडफील्डर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अपने कैरियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े भारत के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी जेमी ड्वेयर से प्रेरणा लेकर घरेलू सरजमीं पर होने वाले 2018 विश्व कप के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होने का लक्ष्य बनाया है.

31 वर्षीय सरदार 21 जनवरी से शुरू होने वाली हॉकी इंडिया लीग में गत चैम्पियन जेपी पंजाब की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी प्रतियोगिता उनके मौजूदा खेल का आकलन करने में उनकी मदद करेगी.

इस स्टार मिडफील्डर ने कहा, 'इस साल की हाकी इंडिया लीग मेरे लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि मैं खुद का आकलन कर सकता हूं कि मैं कहां हूं और मुझे अपने खेल में और सुधार के लिए क्या करने की जरूरत है. मैं जेमी ड्वेयर जैसे खिलाड़ी से प्रेरित हूं जो 35-36 साल की उम्र तक अपने खेल में शीर्ष पर रहे. इसलिये मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई चिंता है'.

उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य भारत में होने वाले 2018 पुरुष विश्व कप तक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बने रहने का है. मैं हॉकी इंडिया लीग में अपने खेल में शीर्ष पर होना चाहता हूं और सुनिश्चित करना चाहता हूं कि साल की शुरूआत अच्छी हो'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरदार सिंह, हॉकी विश्व कप 2018, जेमी ड्वेयर, हॉकी इंडिया लीग, भारतीय हॉकी टीम, Sardar Singh, Hockey World Cup 2018, Jamie Dwyer, Hockey India League, Indian Hockey Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com