सानिया मिर्जा का फाइल फोटो
मेलबर्न:
भारत की अग्रणी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने रोमानियाई जोड़ीदार होरिया टेकाउ के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों के फाइनल में पहुंच गईं।
सानिया ने शुक्रवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू इडबेन और जर्मिला गजदोसोवा को एक घंटे 13 मिनट में 2-6, 6-3, 10-2 से हराया।
शनिवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में सानिया और टेकाउ का सामना फ्रांस की क्रिस्टीना मादेनोविक और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी से होगा।
सानिया अपने तीसरे मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर हैं। सानिया 2009 में भारत के ही महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं