विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सानिया-कारा की खिताबी जीत

डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सानिया-कारा की खिताबी जीत
सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक
सिंगापुर:

भारतीय शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जिम्बाब्वे की अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ रविवार को वर्ष का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया।

सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में हुए महिला युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सानिया-कारा की तीसरी वरीय जोड़ी ने दूसरी वरीय चीनी ताइपे की हसिएह सू वेई और पेंग शुआई की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हरा दिया।

अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही सानिया-कारा की जोड़ी ने खिताबी जीत हासिल करने में ठीक एक घंटे का समय लिया। सानिया-कारा ने पहले सेट से ही कोर्ट पर अपना दबदबा बना लिया। पहले सेट में हसिएह-पेंग की जोड़ी अपनी सर्विस में सिर्फ एक गेम जीत सकीं।

दूसरे सेट में भी सानिया-कारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सर्विस के सारे गेम जीत लिए और विपक्षी चीनी ताइपे की जोड़ी का सर्विस तीन बार ब्रेक किया। मौजूदा सीजन में सानिया-कारा की जोड़ी शानदार फॉर्म में रही और इससे पहले वे अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने में भी सफल रही थीं। पिछले ही महीने दोनों ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स को अपना एकसाथ आखिरी टूर्नामेंट घोषित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, कारा ब्लैक, डब्ल्यूटीए फाइनल्स, Sania Mirza, Cara Black, WTA Finals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com