विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2014

सानिया मिर्जा बनीं तेलंगाना की ब्रांड एम्बैसेडर

सानिया मिर्जा बनीं तेलंगाना की ब्रांड एम्बैसेडर
सानिया मिर्जा का फाइल चित्र
हैदराबाद:

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को नवगठित राज्य तेलंगाना की ब्रांड एम्बैसेडर बनाया गया है, और वह अब देश-विदेश में नए राज्य के हितों का प्रचार करेंगी। सानिया ने भी अपने ट्विटर एकाउंट (@MirzaSania) पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का धन्यवाद करते हुए आशा जताई है कि तेलंगाना दुनियाभर में प्रसिद्ध होगा।

इससे पहले, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में उद्योगपतियों के साथ बातचीत के एक सत्र के दौरान सानिया मिर्जा को नियुक्तिपत्र और एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "तेलंगाना को सानिया पर गर्व है, जो खालिस हैदराबादी हैं... वह अंतरराष्ट्रीय टेनिस में पांचवें नंबर पर हैं और हम दुआ करते हैं कि वह नंबर वन बनें..." इस अवसर पर नवगठित राज्य के मुख्य सचिव राजीव शर्मा तथा विशेष मुख्य सचिव (उद्योग) के प्रदीप चंद्र सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सानिया मिर्जा ने इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "आइए, हम मिलकर तेलंगाना को दुनिया के नक्शे पर लेकर आएं... मुझमें विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद, मुख्यमंत्री जी... मैं अभिभूत हूं..." एक अन्य ट्वीट में सानिया ने लिखा, "मैं तेलंगाना की पहली ब्रांड एम्बैसेडर बनकर बेहद सम्मानित और अभिभूत महसूस कर रही हूं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, तेलंगाना की ब्रांड एम्बैसेडर, ब्रांड एम्बैसेडर सानिया मिर्जा, के चंद्रशेखर राव, Sania Mirza, Brand Ambassador Of Telangana, Brand Ambassador Sania Mirza, K Chandrasekhar Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com