भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी युगल जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ मिलकर पुर्तगाल ओपन के फाइनल में जगह बनाई।
सानिया-कारा की इस शीर्ष वरीय जोड़ी का सामना फाइनल में इवा ह्रिदिनोवा और वालेरिया सोलोवयेवा से होगा। इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 2,50,000 डालर ईनामी राशि के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में लिजेल हुबेर और लिजा रेमंड की अमेरिकी जोड़ी को एक घंटे 14 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से पराजित किया।
पहले सेट में भारतीय-जिम्बाब्वे की जोड़ी थोड़ी जूझती नजर आई और आठ ब्रेक प्वाइंट में से केवल तीन को ही अंक में तब्दील कर सकी। लेकिन उन्होंने इस पर नियंत्रण करते हुए पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में उन्होंने दो निर्णायक ब्रेक हासिल कर मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं