विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2017

टेनिस : सानिया डबल्‍स मुकाबले के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं, लिएंडर पेस हारे

टेनिस : सानिया डबल्‍स मुकाबले के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं, लिएंडर पेस हारे
सानिया और स्‍ट्रायकोवा की जोड़ी ने सीधे सेट में जीत दर्ज की (फाइल फोटो)
इंडियन वेल्स (कैलिफोर्निया): भारत की अग्रणी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा के साथ शानदार जीत के बाद बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स हार्ड कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सानिया और स्ट्रायकोवा को इटली की सारा इरानी और पोलैंड की एलिसिया रोसोल्सका को हराने 6-2, 6-3 से हराने में 64 मिनट लगे.

पुरुष युगल में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि उसके अहम खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने अर्जेंटीनी साथी जुआन मार्टिन डेल पोटरो को अमेरिका के सैम क्वेरे और लैक्सजमबर्ग के जाइल्स मुलर के हाथों हार मिली है. मुलर और क्वेरे ने यह मैच 6-3, 6-4 से जीता. क्वेरे और मुलर ने छह एस लगाते हुए पेस और पोटरो को एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चले मैच में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन वेल्‍स टेनिस, सानिया मिर्जा, महिला डबल्‍स, Sania Mirza, Indian Wells Masters, Woman Doubles
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com