विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

हर ओलिंपिक खिलाड़ी को 1,01,000 रुपये का चेक देंगे 'सद्भावना दूत' सलमान खान

हर ओलिंपिक खिलाड़ी को 1,01,000 रुपये का चेक देंगे 'सद्भावना दूत' सलमान खान
सलमान खान की फाइल फोटो
  • बॉलीवुड स्टार सलमान खान रियो ओलिंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत हैं
  • सलमान को सद्भावना दूत बनाए जाने की आलोचना भी हुई थी
  • उन्होंने कहा हर नागरिक को खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: रियो ओलिंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत बॉलीवुड स्टार सलमान खान हर भारतीय खिलाड़ी को एक लाख एक हजार रुपये का चेक देंगे.

सलमान ने ट्वीट किया, 'हमारे ओलंपिक खिलाड़ियों की सराहना के तौर पर मैं प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख एक हजार रुपये का चेक दूंगा.'
इससे पहले सलमान को सद्भावना दूत बनाए जाने की आलोचना भी हुई थी. सलमान ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह से प्रयास करना चाहिए.
सलमान ने लिखा, 'सरकार खेलों का काफी समर्थन कर रही है. हम सभी भी खेल राष्ट्र को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से प्रयास कर सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं कल के चैम्पियन तराशने के लिए ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) के काम की सराहना करता हूं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, सलमान खान, ओलिंपिक खिलाड़ी, Rio Olympics 2016, Salman Khan, Olympic Players
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com