साइना नेहवाल ने सुदीरमन कप में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी वैंग शिन को हराने के बाद कहा कि अब इस खेल में चीन का दबदबा खत्म हो रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सुदीरमन कप में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी वैंग शिन को हराने के बाद कहा कि अब इस खेल में धीरे-धीरे चीन का दबदबा खत्म हो रहा है। साइना ने कहा कि एशियाई और यूरोपीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। सुदीरमन कप के दौरान साइना ने शिन को उन्हीं के देश में हराया और यह प्रतियोगिता में चीन के किसी खिलाड़ी की सिर्फ दूसरी हार है। इससे पहले जर्मनी की जूलियन शेंक ने शीर्ष रैंकिंग वाली वैंग शियान को हराया था। भारतीय दिग्गज ने कहा, यह अच्छा है कि आजकल कई खिलाड़ी चीनी खिलाड़ियों को हराने लगे हैं, सिर्फ मैं ही नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि जूलियन शेंक और टाइन (बाउन, डेनमार्क की) भी ऐसा कर रही हैं। थाइलैंड और चीन के खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चीन के किंगदाओ में मीडिया ने साइना के हवाले से कहा, हम सभी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और मुझे लगता है कि अब सभी मानने लगे हैं कि वे चीनी खिलाड़ियों को हरा सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साइना नेहवाल, सुदीरमन कप, बैडमिंटन