विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

बैडमिंटन : इंडोनेशियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं साइना नेहवाल....

साइना नेहवाल ने मंगलवार को इंडोनेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

बैडमिंटन : इंडोनेशियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं साइना नेहवाल....
साइना नेहवाल को मैच जीतने में काफी संघर्ष करना पड़ा (फाइल फोटो)
  • पहले दौर में थाईलैंड की इंटानोन को शिकस्‍त दी
  • कड़े संघर्ष के बाद मैच जीत पाईं साइना नेहवाल
  • मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जकार्ता: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मंगलवार को इंडोनेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. साइना ने पहले दौर के मैच में थाईलैंड की रात्चानोक इंटानोन को मात देते हुए दूसरे दौर में स्‍थान बनाया. हालांकि इस जीत को हासिल करने के लिए साइना को काफी पसीना बहाना पड़ा.

साइना ने इंटानोन को 17-21, 21-18, 21-12 से मात दी. पहला गेम हारने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और लगातार दो गेम जीतते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया. यह मुकाबला 57 मिनट तक चला.दूसरे दौर में साइना का मुकाबला थाईलैंड की ही निटाचोन जिंदापोल से होगा, जिन्होंने कोरिया की किम हयो मिन को 21-16, 21-14 से मात दी.

भारत को मिश्रित युगल में निराशा हाथ लगी है. बी. सुमिथ रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई है. इस जोड़ी को इंडोनेशिया की इरफान फादहिलाह और वेनी अंगरेनी की जोड़ी ने 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से मात दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com