नई दिल्ली:
भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के कारण विश्व बैडमिंटन की ताजा रैंकिंग में दो पायदान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गईं।
यह 23-वर्षीय भारतीय खिलाड़ी पिछली बार सुपरसीरीज के फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थीं, लेकिन इस बार कुआलालम्पुर में वह नॉकआउट में प्रवेश करने में नाकाम रहीं।
ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के अब 60830 अंक हैं और यदि वह अगले साल के शुरू में कोरिया ओपन में भाग नहीं लेती हैं, तो उनकी रैंकिंग तालिका में और नीचे खिसक जाएगी। फिटनेस कारणों से उनके कोरिया ओपन में खेलने की संभावना कम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं