महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी यिहान वांग ने साइना को 12-21, 23-21, 21-14 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जकार्ता:
भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने से चूक गई हैं। रविवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी यिहान वांग ने साइना को 12-21, 23-21, 21-14 से हरा दिया। उल्लेखनीय है कि साइना ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी शओ चेह चेंग को 21-14, 14-21, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में यिहान ने हमवतन खिलाड़ी यानजिआओ जिआंग को 21-13, 21-12 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साइना नेहवाल, इंडोनेशियन ओपन, बैडमिंटन सुपर सीरीज