विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2012

शिन वैंग के रिटायर्ड हर्ट होने पर साइना को मिला कांस्य पदक

स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ओलिंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक हासिल करके भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ओलिंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक हासिल करके भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।

साइना का भाग्य ने भी साथ दिया तथा तीसरे स्थान के मैच में पिछड़ने के बावजूद चीन की दूसरी वरीय शिन वैंग के हटने से उन्हें पदक मिल गया जो लंदन ओलिंपिक खेलों में भारत का तीसरा पदक है।

दुनिया की दूसरी नंबर की खिलाड़ी वैंग ने घुटने की चोट के कारण दूसरे गेम में जब हटने का फैसला किया तब चौथी वरीय साइना पहला गेम गंवाने के बाद मैच में 18-21, 0-1 से पिछड़ रही थी। वैंग हालांकि मैच के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण मुकाबले में आगे नहीं खेल सकी और साइना ने ओलिंपिक खेलों के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। यह मुकबला 26 मिनट के बाद ही रोकना पड़ा।

इससे पहले भारत के लिए लंदन खेलों में निशानेबाजों गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य और विजय कुमार ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्ट में रजत पदक जीता।

बीजिंग 2008 में भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना को हालांकि वैंग ने कड़ी टक्कर दी।

धीमी शुरुआत के बाद वैंग ने जल्द ही लय हासिल कर ली और फिर इसके बाद मैच से हटने तक भारतीय खिलाड़ी पर दबदबा बनाए रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saina Nehwal, साइना नेहवाल, बैडमिंटन, लंदन ओलिंपिक, London Olympics, कांसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com