साई प्रणीत सिंगापुर ओपन और थाईलैंड ओपन का खिताब जीत चुके हैं (फाइल फोटो)
हैदराबाद:
सिंगापुर ओपन और थाईलैंड ओपन में खिताबी जीत दर्ज करने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत का ध्यान अब बड़े मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करने के लिए अपनी फिटनेस में सुधार करने पर लगा हुआ है. सिंगापुर ओपन में साई प्रणीत ने भारत के ही स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को हराकर खिताब जीता था. फाइनल में साई प्रणीत ने किदांबी श्रीकांत को 21-17, 17-21,12-21 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.
उन्होंने आज यहां कहा, 'मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान लगा रहा हूं. मुझे लगता है कि यह मेरे गेम का सबसे अहम हिस्सा होगा क्योंकि फिटनेस काफी महत्वपूर्ण चीज है. स्ट्रोक खेलने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाऊंगा तो मैं अपने लक्ष्य हासिल कर सकता हूं.'
प्रणीत को इंडोनेशिया ओपन और ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज विजेता किदाम्बी श्रीकांत के साथ इस हफ्ते यहां गोपीचंद अकादमी में सम्मानित किया गया. (भाषा से इनपुट)
उन्होंने आज यहां कहा, 'मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान लगा रहा हूं. मुझे लगता है कि यह मेरे गेम का सबसे अहम हिस्सा होगा क्योंकि फिटनेस काफी महत्वपूर्ण चीज है. स्ट्रोक खेलने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाऊंगा तो मैं अपने लक्ष्य हासिल कर सकता हूं.'
प्रणीत को इंडोनेशिया ओपन और ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज विजेता किदाम्बी श्रीकांत के साथ इस हफ्ते यहां गोपीचंद अकादमी में सम्मानित किया गया. (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं