पुणे को हराकर अंक तालिका में चोटी पर पहुंची मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अभी उनकी टीम के लिए काम बाकी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
आईपीएल में पुणे वारियर्स को हराकर अंक तालिका में चोटी पर पहुंची मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अभी उनकी टीम के लिए काम बाकी है। मुंबई की टीम ने पुणे वारियर्स को 21 रन से हराया। मुंबई के नौ मैचों में सात जीत से 14 अंक है और वह प्ले ऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है। तेंदुलकर ने मैच के बाद कहा, हम क्वालीफाई करने के करीब हैं लेकिन अभी ऐसा किया नहीं है। हम ऐसा करना चाहते हैं। हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। मुंबई के कप्तान ने अपनी टीम की ओर से आतिशी पारी खेलने के लिए टीएल सुमन और कीरोन पोलार्ड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, सुमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उसने स्लाग नहीं किया बल्कि क्रिकेट के अच्छे शॉट खेले। मैं खुश हूं कि मैंने उसे पोलार्ड और साइमंड्स से पहले भेजने का फैसला किया। पोलार्ड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। तेंदुलकर ने पुणे वारियर्स के गेंदबाज राहुल शर्मा की भी तारीफ की जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राहुल शर्मा ने बेजोड़ गेंदबाजी की। उसने कुछ अच्छे स्पैल किये हैं और यह उनमें से एक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन, पुणे, जीत, आईपीएल