रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को फुटबाल के सबसे प्रतिष्ठित बैलन डी'ऑर खिताब पर कब्जा किया। रोनाल्डो को फीफा पुरस्कार वितरण समारोह में यह खिताब दिया गया। खिताब लेते वक्त उनकी आंखों में आंसू थे।
रोनाल्डो ने दूसरी बार बैलन डी'ऑर जीता है। इससे पहले वर्ष 2008 में वह यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद से बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनियाई स्टार लियोनेल मेसी ने चार बार यह खिताब जीता है।
रोनाल्डो ने बीते साल रियल मेडिड और पुर्तगाल के लिए कुल 69 गोल किए। इसमें स्वीडन के खिलाफ विश्व कप प्लेऑफ में हैट्रिक भी शामिल है।
रोनाल्डो ने बैलन डी'ऑर ग्रहण करते हुए कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं इस अवसर पर रियल मेड्रिड और पुर्तगाली टीम के साथियों का धन्यवाद करता हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं