विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

रोलेंट ओल्टमेंस बने हॉकी टीम के नए कोच

रोलेंट ओल्टमेंस बने हॉकी टीम के नए कोच
फाइल फोटो : रोलेंट ओल्टमेंस
नई दिल्‍ली: हॉकी इंडिया ने हाई परफ़ॉर्मेंस डायरेक्टर रोलेंट ओल्टमेंस को भारतीय हॉकी टीम का नया कोच बनाया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने कहा कि ओल्टमेंस इस ज़िम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हो गए हैं। ओल्टमेंस को पॉल वैन ऑस की जगह टीम का कोच बनाया गया है।

ओल्टमेंस के रियो ओलिंपिक तक भारतीय हॉकी टीम के कोच बने रहने की उम्मीद है। हॉलैंड के ओल्टमेंस क़रीब तीन साल से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

61 साल के ओल्टमेंस को कोच बनाने का फ़ैसला भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास और बत्रा के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।

फ़ैसले का ऐलान करते हुए बत्रा ने कहा, 'ओल्टमेंस कोच बनने के लिए तैयार हैं और चाहते हैं कि वो रियो ओलिंपिक के बाद भी भारतीय हॉकी के कोच बने रहें।'

हालांकि बत्रा ने वैन ऑस को निकाले जाने पर हुए विवाद पर कहा कि पूरा प्रकरण निराशाजनक रहा, लेकिन इसको भुलाकर भारतीय हॉकी को आगे बढ़ना होगा।

वैन ऑस को जनवरी में कोच बनाया गया था और उनका क़रार 2018 तक था। भारतीय टीम के साथ उनका आख़िरी टूर्नामेंट बेल्जियम में वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल्स था।

वैन ऑस भारतीय हॉकी में चौथे विदेशी कोच हैं जो विवाद के बाद बाहर हुए हैं। वैन से पहले टेरी वॉल्श, होज़े ब्रासा और माइकल नॉब्स भी विवाद के बाद हटाए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी इंडिया, रोलेंट ओल्टमेंस, भारतीय हॉकी टीम, हॉकी इंडिया अध्यक्ष नरेंदर बत्रा, रियो ओलिंपिक, Hockey India, Roelant Oltmans, Indian Hockey Team Coach, Hockey India President Narinder Batra, Rio Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com