मिल्खा सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को रियो ओलिंपिक 2016 का गुडविल एंबेसडर चुने जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा दिखता है। पहले लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने और अब फ्लाइंग सिख कहे जाने वाले मिल्खा सिंह ने सलमान खान को इस काम के लिए चुने जाने का विरोध किया है।
'सलमान की जगह किसी और को चुना जाना बेहतर होता'
मिल्खा सिंह ने कहा कि सलमान की जगह किसी और को चुना जाना बेहतर होता। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि वह सलमान खान को लेकर निजी तौर पर विरोध नहीं कर रहे हैं।
85 साल के मिल्खा सिंह ने कहा- मेरे विचार में शूटिंग, एथलीट, वॉलीबॉल या फिर अन्य किसी खेल से जो स्पोर्ट्सपर्सन हैं, वह भारत के असल एंबेसडर हैं जो कि भारत का ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व करते। फिर भी अगर हमें कोई एंबेसडर चुनना था तो खेल जगत से ही चुना जा सकता था।
मिल्खा ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं सलमान खान के खिलाफ नहीं हूं लेकिन आईओए का फैसला गलत है और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। ऐसा पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि ओलंपिक के लिये किसी बालीवुड अभिनेता को सद्भावना दूत बनाया गया है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कभी बालीवुड ने किसी खिलाड़ी को अपने बड़े कार्यक्रम के लिये दूत बनाया है?’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सलमान खान के दूत बनाने के फैसले को संशोधित किया जाना चाहिए।’ पूर्व हाकी स्टार धनराज पिल्लै ने भी उनकी भावनाओं का समर्थन किया। पिल्लै ने कहा, ‘‘मैं किसी खिलाड़ी को ही ब्रांड एम्बेसडर देखना चाहूंगा। हमारे पास मिल्खा सिंह, पीटी उषा, अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें कोई शक नहीं सलमान बालीवुड में सबसे अहम चेहरा हैं और जो भी वह कहता है, वह बिकता है। लेकिन खेलों में, मुझे लगता है कि खिलाड़ी को ही दूत बनाया जाना चाहिए। ’’ हालांकि सरदार और मैरीकाम को लगता है कि अगस्त में रियो ओलंपिक से पहले बालीवुड हस्ती का आकषर्ण ओलंपिक खेलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।
मिल्खा ने कहा- सलमान के अपार प्रशंसक....
मिल्खा ने कहा, ‘सलमान के अपार प्रशंसक हैं। उनके विचार खेलों के बारे में काफी अच्छे हैं और भारतीय खेलों के लिये उनका सद्भावना दूत बनना अच्छी चीज है। काफी लोग उनकी वजह से ओलंपिक खेलों से जुड़ रहे हैं। लेकिन लोग अपने विचार रखने के लिये स्वतंत्र हैं। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं। ’
पहलवान योगेश्वर ने किया तीखा विरोध (इस बाबत जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें)
यहां बता दें कि साल 2012 में लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता रह चुके पहलवान योगेश्वर दत्त ने अभिनेता सलमान खान को रियो ओलिंपिक के लिए भारत का 'गुडविल एंबेसडर' बनाने का तीखा विरोध किया है। शनिवार को दिल्ली के ओलिंपिक भवन में गुडविल एंबेसडर के तौर पर सलमान खान के नाम की घोषणा हुई थी। इसके बाद योगेश्वर ने ट्वीट करके कहा-पीटी उषा, मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्पोर्ट्सस्टार हैं भारत में, जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की थी। खेल के क्षेत्र में इस एंबेसडर ने आखिर किया क्या है। 33 साल के पहलवान दत्त ने कहा कि ओलिंपिक फिल्म प्रमोशन की जगह नहीं है। उन्होंने लिखा- एंबेसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या। क्यों पागल बना रहे हो देश कि जनता को।
'सलमान की जगह किसी और को चुना जाना बेहतर होता'
मिल्खा सिंह ने कहा कि सलमान की जगह किसी और को चुना जाना बेहतर होता। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि वह सलमान खान को लेकर निजी तौर पर विरोध नहीं कर रहे हैं।
85 साल के मिल्खा सिंह ने कहा- मेरे विचार में शूटिंग, एथलीट, वॉलीबॉल या फिर अन्य किसी खेल से जो स्पोर्ट्सपर्सन हैं, वह भारत के असल एंबेसडर हैं जो कि भारत का ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व करते। फिर भी अगर हमें कोई एंबेसडर चुनना था तो खेल जगत से ही चुना जा सकता था।
मिल्खा ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं सलमान खान के खिलाफ नहीं हूं लेकिन आईओए का फैसला गलत है और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। ऐसा पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि ओलंपिक के लिये किसी बालीवुड अभिनेता को सद्भावना दूत बनाया गया है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कभी बालीवुड ने किसी खिलाड़ी को अपने बड़े कार्यक्रम के लिये दूत बनाया है?’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सलमान खान के दूत बनाने के फैसले को संशोधित किया जाना चाहिए।’ पूर्व हाकी स्टार धनराज पिल्लै ने भी उनकी भावनाओं का समर्थन किया। पिल्लै ने कहा, ‘‘मैं किसी खिलाड़ी को ही ब्रांड एम्बेसडर देखना चाहूंगा। हमारे पास मिल्खा सिंह, पीटी उषा, अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें कोई शक नहीं सलमान बालीवुड में सबसे अहम चेहरा हैं और जो भी वह कहता है, वह बिकता है। लेकिन खेलों में, मुझे लगता है कि खिलाड़ी को ही दूत बनाया जाना चाहिए। ’’ हालांकि सरदार और मैरीकाम को लगता है कि अगस्त में रियो ओलंपिक से पहले बालीवुड हस्ती का आकषर्ण ओलंपिक खेलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।
मिल्खा ने कहा- सलमान के अपार प्रशंसक....
मिल्खा ने कहा, ‘सलमान के अपार प्रशंसक हैं। उनके विचार खेलों के बारे में काफी अच्छे हैं और भारतीय खेलों के लिये उनका सद्भावना दूत बनना अच्छी चीज है। काफी लोग उनकी वजह से ओलंपिक खेलों से जुड़ रहे हैं। लेकिन लोग अपने विचार रखने के लिये स्वतंत्र हैं। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं। ’
पहलवान योगेश्वर ने किया तीखा विरोध (इस बाबत जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें)
यहां बता दें कि साल 2012 में लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता रह चुके पहलवान योगेश्वर दत्त ने अभिनेता सलमान खान को रियो ओलिंपिक के लिए भारत का 'गुडविल एंबेसडर' बनाने का तीखा विरोध किया है। शनिवार को दिल्ली के ओलिंपिक भवन में गुडविल एंबेसडर के तौर पर सलमान खान के नाम की घोषणा हुई थी। इसके बाद योगेश्वर ने ट्वीट करके कहा-पीटी उषा, मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्पोर्ट्सस्टार हैं भारत में, जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की थी। खेल के क्षेत्र में इस एंबेसडर ने आखिर किया क्या है। 33 साल के पहलवान दत्त ने कहा कि ओलिंपिक फिल्म प्रमोशन की जगह नहीं है। उन्होंने लिखा- एंबेसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या। क्यों पागल बना रहे हो देश कि जनता को।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, सलमान खान रियो ओलिंपिक, गुडविल एंबेसडर, मिल्खा सिंह, योगेश्वर दत्त, Yogeshwar Dutt, Salman Khan, Salman Khan Rio Olympic, Milkha Singh