 
                                            प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        भारतीय नौकायन खिलाड़ी दत्तू बबन भोकानल ने दक्षिण कोरिया में चल रहे फिसा एशिया ओशियाना ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में पुरुषों के एकल स्कल वर्ग में रजत पदक जीतकर रियो ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया।
सेना के इस नाविक ने दो किलोमीटर की दूरी सात मिनट 07.63 सेकंड में पूरी करके दूसरा स्थान हासिल किया। इस वर्ग से शीर्ष सात खिलाड़ियों ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया।
नासिक में जन्मे हैं भोकानल...
नासिक में जन्मे भोकानल स्वर्ण पदक जीतने के करीब थे जब वह 1500 मीटर तक सबसे आगे चल रहे थे। इसके बाद कोरिया के डोंगियोंग किम ( सात मिनट 05.13 सेकंड) ने उन्हें आखिरी स्ट्रेच में पछाड़ दिया।
'2000 के बाद से भारत ने नौकायन में हमेशा क्वालीफाई किया'
भारतीय नौकायन महासंघ के महासचिव कैप्टन गिरीश जे फड़नीस ने बताया,‘हमें बहुत खुशी है कि दत्तू भोकानल ने रियो ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। वह कोरिया में एशियाई क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में पुरुषों के एकल स्कल में दूसरे स्थान पर रहे ।’ उन्होंने कहा,‘यह भारतीय नौकायन के लिये अच्छा संकेत है। ओलिंपिक में 2000 के बाद से भारत ने नौकायन में हमेशा क्वालीफाई किया है।’ डबल स्कल में हालांकि भारत रियो का टिकट नहीं कटा सका क्योंकि विक्रम सिंह और रुपेंद्र सिंह पांचवें स्थान पर रहे। इस वर्ग से सिर्फ शीर्ष तीन जोड़ियों ने रियो ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
                                                                        
                                    
                                सेना के इस नाविक ने दो किलोमीटर की दूरी सात मिनट 07.63 सेकंड में पूरी करके दूसरा स्थान हासिल किया। इस वर्ग से शीर्ष सात खिलाड़ियों ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया।
नासिक में जन्मे हैं भोकानल...
नासिक में जन्मे भोकानल स्वर्ण पदक जीतने के करीब थे जब वह 1500 मीटर तक सबसे आगे चल रहे थे। इसके बाद कोरिया के डोंगियोंग किम ( सात मिनट 05.13 सेकंड) ने उन्हें आखिरी स्ट्रेच में पछाड़ दिया।
'2000 के बाद से भारत ने नौकायन में हमेशा क्वालीफाई किया'
भारतीय नौकायन महासंघ के महासचिव कैप्टन गिरीश जे फड़नीस ने बताया,‘हमें बहुत खुशी है कि दत्तू भोकानल ने रियो ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। वह कोरिया में एशियाई क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में पुरुषों के एकल स्कल में दूसरे स्थान पर रहे ।’ उन्होंने कहा,‘यह भारतीय नौकायन के लिये अच्छा संकेत है। ओलिंपिक में 2000 के बाद से भारत ने नौकायन में हमेशा क्वालीफाई किया है।’ डबल स्कल में हालांकि भारत रियो का टिकट नहीं कटा सका क्योंकि विक्रम सिंह और रुपेंद्र सिंह पांचवें स्थान पर रहे। इस वर्ग से सिर्फ शीर्ष तीन जोड़ियों ने रियो ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Indian Rower Dattu Bhokanal, भारतीय नौकायन खिलाड़ी दत्तू बबन भोकानल, फिसा एशिया ओशियाना ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट, रियो ओलिंपिक 2016, Rio Olympic 2016
                            
                        