 
                                            दत्तू बबन भोकानल (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                रियो डी जनेरियो: 
                                        भारत के रोअर दत्तू बबन भोकानाल ने रियो ओलिंपिक के सातवें दिन शुक्रवार को सिंगल्स स्कल स्पर्धा के फाइनल-सी के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह सेमीफाइनल सी/डी-2 में दूसरे स्थान पर रहे. भोकानाल ने 7 मिनट 19.02 सेकेंड में दूरी तय कर फाइनल सी के लिए क्वालीफाई किया है.
हालांकि वह पदक की दौड़ में शमिल नहीं है. वह इस दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके हैं. भोकानाल अब विश्व रैंकिंग में 13 से 18 वरीयता के बीच स्थान हासिल करने के लिए उतरेंगे. भोकानाल ने छह रोवरों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया.
भोकानाल से आगे हंगरी के बेंदेगुज मोलनर रहे. उन्होंने 7 मिनट 18.88 सेकेंड में दूरी तय की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                हालांकि वह पदक की दौड़ में शमिल नहीं है. वह इस दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके हैं. भोकानाल अब विश्व रैंकिंग में 13 से 18 वरीयता के बीच स्थान हासिल करने के लिए उतरेंगे. भोकानाल ने छह रोवरों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया.
भोकानाल से आगे हंगरी के बेंदेगुज मोलनर रहे. उन्होंने 7 मिनट 18.88 सेकेंड में दूरी तय की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलिंपिक, दत्तू बबन भोकानल, Rio Olympics, Rio Olympic 2016, Dattu Baban Bhokanal
                            
                        